तीन दिवसीय खिरडीमेले का हुआ समापन, हिमाचली एवं बाहरी राज्यों के पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम
डलहौजी / चम्बा 9 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
छिंज मेला कमेटी नगाली की ओर से रविवार को खिरडीधार में छिंज मेले का आयोजन करवाया गया। बता दें कि शनिवार को छिंज मेला कमेटी बगढार की ओर से खिरडीधार में छिंज मेले का आयोजन करवाया गया था। तो वही रविवार को छिंज मेला कमेटी नगाली की ओर से बड़ी ही धूमधाम से पूजा अर्चना उपरांत भव्य दंगल का भी आयोजन करवाया गया।
जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रूप में संजय राय महाप्रबंधक एनएचपीसी प्रथम नहीं शिरकत की इस आयोजन में उन्होंने छिंज मेला कमेटी की ओर से खेल प्रतियोगिता में अंधा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया तथा महा दंगल में अपना दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर बड़ी माली में हरियाणा की पहलवानी पीटी कैथल विजेता रहे जिन्होंने 41हजार नगद राशि पर इनाम के तौर में जीती तो वही उपविजेता पंजाब से मलेरकोटला के पहलवान को 31 हजार रुपए नगद धनराशि ईनाम के रूप में दी गई ।
वही छोटी माली में स्थानीय पहलवान अजय ( गोली) ने पंजाब पठानकोट के पहलवान सोनू को हराकर 18हजार रुपए नगद इनाम रूपी धनराशि पर कब्जा किया तो वही सोनू को 13हजार धनराशि से नवाजा गया। बता दें कि दंगल में आयोजित सभी मुकाबला बड़े ही रोचक रहे और आए हुए लोगों ने दंगल का भरपूर आनंद उठाया। छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।