“द चेन ऑफ़ यूथ”बनीखेत ने भव्य पांचवें भंडारे का किया आयोजन

“द चेन ऑफ़ यूथ”बनीखेत ने भव्य पांचवें भंडारे का किया आयोजन

डलहौजी/ चम्बा 8 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

आज बनीखेत पेट्रोल पंप के साथ लगते नाग देवता एनएच 154ए पर स्थित नाग देवता मंदिर परिसर में “द चेन ऑफ़ यूथ”बनीखेत के सौजन्य से पांचवा वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मणिमहेश आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन रूपी प्रसाद खिलाया गया साथ ही गरमा गरम चाय पकौड़े भी श्रद्धालुओं को परोसे गए। इस आयोजन को लेकर” द चेन आफ यूथ”के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीछे 4 वर्षों से लगातार मणिमहेश यात्रियों के लिए भव्य लंगर का आयोजन होता आ रहा है।

इस वर्ष भी पांचवा लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों एवं समस्त सदस्यों ने बड़े ही सेवा भाव से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन एवं चाय पकौड़े इत्यादि खिलाए । बता दे यह आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!