तूनुहट्टी में नाकाबंदी के दौरान महिंद्रा पिकअप से अवैध शराब का जखीरा बरामद मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी चंबा 11 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत तुन्नूहट्टी में नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा पिकअप जीप में शराब का जखीरा हाथ लगने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी बकलोह की अगुवाई में सोमवार रात को मणिमहेश यात्रा के मध्य नजर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप (एचपी 73 -13 64) जिसने नीले रंग की त्रिपाल से बॉडी को ढका हुआ था को निरीक्षण हेतु रोका गया किंतु चालक तलाशी के लिए आना कानी करने लगा और लोकल होने का हवाला भी देने लगा।
उसकी बातों एवं उसके चेहरे के हाव-भाव को देखते हुए पुलिस का शक और मजबूत हुआ और गाड़ी की तलाशी लेना शुरू किया तो गाड़ी में आटा, नमक की बोरियां रखी हुई थी जब उन बोरियों को एक-एक करके हटाया गया तो नीचे शराब की कुल 75 पेटीयां शराब की बरामद हुई तुरंत पुलिस ने जीप चालक 32 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र देवी चंद डाकघर खुंदेल तहसील में जिला चंबा को हिरासत में लेकर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।