चंबा 6 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज जिला चंबा में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत एवं एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हजार के साथ लगते गेट पर एक मारुति स्विफ्ट कार पीबी 03एपी 3493 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो महिला एवं पुरुष की मौत हो गई। तो वही दूसरे मामले में जिला के चंबा- कोलका मार्ग पर एक कार बडनेरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों में इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। इन दोनों मामलों की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है।