बेस्ट वेस्टर्न होटल के कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

चंबा 6 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

होटल बेस्ट वेस्टर्न पंचपुला के कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर आज सफाई अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसमें होटल के आसपास एवं पंचपुला तक सफाई को अंजाम दिया गया तथा कूड़ा करकट को व्यवस्थित ढंग से इकट्ठा कर ठिकाने भी लगाया गया।

इस आयोजन में बेस्ट वेस्टर्न के कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला होटल के महाप्रबंधक अनिल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया किस्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाता हैअपने भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये।सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग हरे और नीले कूड़ेदान में डालना। इस प्रकार और भी कई काम हैं जिनके जरिये आप अपने अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों को विकसित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द होटल प्रबंधन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने जा रहा है , जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!