जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखी विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं
चंबा /भरमौर 9 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी )
आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ जनक राज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर एक शिष्टाचार मुलाकात की इस मौके पर डॉक्टर जनक राज ने विधानसभा क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के द्वारा प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया तो वही विधानसभा क्षेत्र में एनएचपीसी के सौजन्य से केंद्रीय विद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव रखा ताकि जनजातिय क्षेत्र के लोग भी बेहतरीन शिक्षा का लाभ उठा सकें तथा उनका भविष्य भी सुरक्षित हो।
डॉक्टर डॉ जनक राज ने क्षेत्र की खेती बाड़ी बागवानी को समृद्ध तथा सुदृढ़ बनाने हेतु भी मांग रखी। तो वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपना सकारात्मक रुख दिखाते हुए अस्वस्थ किया कि वह जल्द ही इन विषयों पर वंचित और उचित कार्यवाही अमल में लाएंगे।