उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ

चंबा/ (डलहौजी) 15 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज बट्ट नर्सिंग कॉलेज बाथरी में कैपिटल अस्पताल जालंधर व बीबीसी हार्ट केयर परुथी अस्पताल जालंधर के सौजन्य से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बट्ट समूह के शिक्षण संस्थान व्यवसायिक शिक्षा के साथ स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी युवा वर्ग को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवा रहे हैं । उन्होंने संस्थान द्वारा जन सेवा के लिहाज से क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की सराहना भी की।

उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार ज़िला में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर वचनबद्ध है। इससे पहले केवल सिंह पठानिया को संस्थान के प्रबंध निदेशक दिलदार अली बट्ट व अध्यक्ष परवेज अली बट्ट ने सम्मानित किया। इसके उपरान्त चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 176 रोगियों के स्वास्थ्य को जाँचा। इनमें हृदय, कैंसर, हड्डियों व जोड़ों की बीमारी से ग्रस्त रोगी शामिल रहे।

अस्पताल के मोबिलिटी हेड कपूर एस ने बताया कि शिविर में 35 लोगों के ब्लड शुगर, 60 लोगों के ईसीजी व 176 लोगों के ब्लड प्रेशर इत्यादि टेस्ट निशुल्क करने के साथ मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी प्रदान की गई। इस मौके पर बट्ट नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ सदस्यों सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!