गांव बड़ोहवासीयो में अपनी ग्राम पंचायत को लेकर भारी रोष, बीते काफी समय से नहीं हुए विकास कार्य
डलहौजी/ चंबा 6 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगढार का गांव अपने खराब रास्ते की मार झेल रहा है जिसको लेकर समस्त गांववासीयो में भारी रोष व्याप्त है। बता दे बरसात शुरू हो चुकी है इसी गांव से लगभग 40 से 50 बच्चे जो जो शिक्षा के लिए बगढार या उच्च शिक्षा के लिए बनीखेत का रुख करते हैं। उन्हें रोज अपने गांव से पैदल ही कच्चे रास्ते से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है।
स्थानीय ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहां है कि बीते कई वर्षों से गांव में कोई भी विकास कार्य को अंजाम नहीं दिया गया है जिसको लेकर ग्राम वासियों में अपनी पंचायत के प्रधान पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके गांव के मार्ग की सुद्ध ली जाए ताकि छोटे बच्चे जो स्कूल जाते हैं तथा बुजुर्ग जो बीमार अवस्था में दवा दारू के लिए अच्छे अस्पतालों का रुख करते हैं उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि नौजवान तो जैसे तैसे काम चल ही रहे हैं किंतु सबसे ज्यादा विद्यार्थी वर्ग एवं छोटे बच्चों को इस समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है।