चंबा, 15 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 16 अगस्त और 17 अगस्त को जिला चंबा के बाढ़ से प्रभावित हुए विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह बाढ़ से प्रभावित जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र भटियात के प्रभावित परिवारों और जिला के अन्य क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों के साथ मिलेंगे।