चंबा 15 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
15 अगस्त 2023 के 77वें “स्वतंत्रता दिवस” के पावन अवसर पर आज विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत सुंडला में ध्वजारोहण किया।आजादी का ये 76 वां वर्ष न सिर्फ आत्मावलोकन करने के अवसर प्रदान कर रहे है, बल्कि नए संकल्पों के साथ नई कार्य-योजना को आगे बढ़ाने हेतु नई प्रेरणा भी प्रदान कर रहे हैं। इसके इलावा विधायक डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में आए हुए सभी ग्राम वासियों का स्वागत किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी साथ ही वह अपने संबोधन में उन वीरों को याद करना नहीं भूले जिन वीरों ने हंसते हंसते आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करती है उन्होंने भारत माता के वीर सपूतों को शत शत नमन किया।