विधानसभा अध्यक्ष ने आज अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ ,विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व

विधानसभा अध्यक्ष ने आज अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ ,विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व

चंबा (चुवाड़ी) 10, अगस्त बबलू पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात जोन के तहत गरनोटा में तीन दिवसीय अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कुलदीप सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व रहता है।उन्होंने यह भी कहा कि खेल गतिविधियों से विद्यार्थी वर्ग में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है। ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है । विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदों को जा रहा है । कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़क मार्ग शाहपुर-सिहुन्ता- चुवाड़ी-चंबा के तहत सिहुन्ता- लाहडू मार्ग के हिस्से को अगले एक वर्ष के दौरान डबल लेन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गत एक वर्ष के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में 21 संपर्क सड़कों के निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है ।

क्षेत्र में सिंचाई एव्ं पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत व्यवस्था को और अधिक विस्तार देने की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी योजनाओं का विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने (डीटेल्ड ऐस्टीमेशन) के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ककरौटी-घटा में जल्द 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है । कुलदीप सिंह पठानिया ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । खेलकूद प्रतियोगिता में 33 स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष को इस दौरान स्थानीय स्कूल प्रबंधन द्वारा शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11 हजार रुपयों की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की। इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चौहान, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सुखदेव शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!