ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांवों में बीते एक सप्ताह से मोबाइल सिग्नल गुल, उपभोक्ता परेशान

ग्राम पंचायत ढलोग के कई गांवों में बीते एक सप्ताह से मोबाइल सिग्नल गुल, उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

डलहौजी/ चंबा 24 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम ढलोग के कि गांव में पिछले एक सप्ताह से हर कंपनी के मोबाइल का सिग्नल गुल है। ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव समलैटा,धारध, बासा, ढलोग बन्नी, बदाटू एवं अन्य के छोटे बड़े गांव में बीते एक सप्ताह से मोबाइल सिगनल नहीं है जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी कंपनी के मोबाइल का अगर उपभोक्ता रिचार्ज करवाता है तो उसकी वैलिडिटी जो रहती है वह एक महीने की रहती है और अगर बीच में हफ्ता दो हफ्ता के लिए सिग्नल चला भी जाता है तो उसका खामियाजा कंपनी खुद पर ना लेते हुए आम आदमी पर ही उसका खामियाजा डालती है ।

एक तरफ तो कंपनी द्वारा रिचार्ज काफी महंगे कर दिए गए हैं जिसके दंश से अभी आम उपभोक्ता निकल भी नहीं पाया है तो वहीं दूसरी और हर एक कंपनी का सिग्नल गुल हो जाना इन सभी मोबाइल कंपनियां के लिए कई तरह के सवाल या निशान उठती है। इस बारे में समलैटा गांव के मानसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के पढ़ाई करने वाले बच्चे जो ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वही जो आम उपभोक्ता है वह भी इस परेशानी से जुजुता दिखाई दे रहा है। तथा सभी ग्राम वासियों ने एयरटेल जिओ बीएसएनल वोडाफोन एवं आइडिया जैसी कंपनियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द गांव वासियों के समक्ष आ रही इस समस्याओं को दूर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!