डमटाल में ढाई किलो चरस के साथ दो चुराहवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 10 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना डमटाल के दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी । जब डमटाल पुलिस द्वारा भदरोया चौक में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों का अचित निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक टैक्सी नंबर एचपी 01-1826 महिंद्रा बोलेरो को निरीक्षण के लिए रोका गया। तो उसमें सवार दो व्यक्ति पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो कुछ संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये।
जिससे पुलिस को कुछ संदेह उत्पन्न हुआ और उसी के मध्य नजर जब दोनों व्यक्तियों एवं गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 2 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान केवल पुत्र मोहन निवासी लुनेक डाकघर चांजु तहसील चुराह जिला चंबा व मानसिंह पुत्र बिशन दास निवासी गांव डुलारा डाकघर चांजु तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपी नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम 20 एंव 29 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल सोमवार दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।