प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंबा द्वारा तीन पंचायतों पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
डलहौजी/ चंबा 17 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा विकासखंड की दो पंचायतों एवं विकासखंड भटियात की एक पंचायत को खुले में कूड़ा फेंकने तथा गंदगी के मध्य नजर जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चम्बा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत प्रधानों को नोटिस जारी किए हैं तथा 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब भी मांगा है अगर पंचायत प्रधान इन नोटिसों का जवाब नहीं देते हैं तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन पंचायतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में ला सकता है बता दें ग्राम पंचायत बनीखेत प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी का मुख्य द्वार मानी जाती है जो भी सैलानी डलहौजी का रुख करता है वह बनीखेत होकर ही जाता है ऐसे मे बनीखेत क्षेत्र में कूड़े के अंबार देखकर क्षेत्र के मौजूदा हालात बयां करते हैं।
यही हाल ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय के साथ लगती सरोल एवं करीयां का है। करियां पंचायत में जहां देश का अग्रणी विद्युत पावर प्रोजेक्ट एनएचपीसी द्वितीय एवं तृतीय के मुख्य कार्यालय एवं कॉलोनी है जहां गंदगी का आलम इस कदर है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी करना पड़ा तो वहीं सरोल पंचायत का भी हाल कुछ ऐसा ही है जहां चंद दिनों में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है और मौजूदा हालात सरोल को लेकर कुछ और ही बयां कर रहे हैं। इन तीनों पंचायत में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा करवाई कमल अमल में लाना स्वच्छता को लेकर एक सकारात्मक पहल है जिसका की जिला प्रशासन द्वारा स्वागत भी किया गया है।