चंबा 12 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा में फल-फूल रहा चिट्टे अवैध पर पुलिस की सतर्कता आखिरकार रंग ले ही आई। पुलिस द्वारा जिला चिट्टा समग्लिंग का मास्टर माइंड को रंगेहाथों धरने की सफलता हासिल की है।गौर हो कि बीते दिनों चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने बनीखेत भलेई मार्ग राज्य मार्ग पर एनएचपीसी चौहड़ा डैम पर तलाशी के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 11.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया था कि यह चिट्टे की खेप सुरंगानी के विशाल खन्ना की है। उसने ही इसे लाने के लिए पैसे दिए थे।
पुलिस ने मौके पर चिट्टा संग धरे आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें विशाल खन्ना का नाम भी शामिल था। यही वजह रही कि पुलिस इस मामले के मास्टर माइंड विशाल खन्ना को पकड़ने के लिए बीते चार दिनों से जगह-जगह छापामारी कर रही थी। पुलिस ने विशाल खन्ना के घर पर भी दबिश दी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
वहीं पुलिस की यह तलाश मंगलवार रात को उस वक्त समाप्त हुई जब पुलिस चौकी चौहड़ा के प्रभारी एएसआई अनुभव कृष्ण की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर सुरंगानी के पास पावर हाऊस मार्ग का रूख किया तो विशाल खन्ना को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस की माने तो विशाल खन्ना को सलाखों के पीछे पहुंचाने को पर्याप्त सबूत जुटा लिए है।
विशाल खन्ना द्वारा आरोपियों के खाते में जो पैसे ट्रांस्फर किए गए हैं। उसकी जानकारी भी जुटा ली गई है। यानी विशाल खन्ना को पकड़ने से पहले पुलिस ने उसके खिलाफ वह तमाम सबूत जुटा लिए है। जो कि उसे इस मामले को मुख्य आरोपी साबित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।*इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि* चिट्टे तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को डलहौजी अदालत में पेश किया जाएगा।
जहां पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिमांड याचिका दायर की जाएगी। ताकि आरोपियों से तस्करी से जुड़े अन्य तथ्यों का भी पर्दाफाश किया जा सकें।