
16 अगस्त को सुदली में होगा बाबा लखदाता छिंजमेले का आयोजन, नामी पहलवान दिखाते हैं इस छिंज में अपना दमखम
डलहौजी/ चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव सुदली में बाबा लखदाता छिंजमेले का आयोजन छिंजमेला कमेटी सुदली द्वारा करवाया जा रहा है। बता दें इस आयोजन में दूर-दूर से नामी पहलवान भाग लेते हैं। इस आयोजन के बारे में जब छिंजमेला कमेटी के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की बाबा लखदाता की असीम कृपा से हर वर्ष छिंजमेले का आयोजन करवाया जाता आ रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी मेले को लेकर सभी तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं और 16 अगस्त को पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ होगा और भाग लेने वाले पहलवानों को उचित इनाम राशि से भी नवाजा जाएगा।