राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाथरी के मैदान में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से गिरा मलवा

राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाथरी के मैदान में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से गिरा मलवा

डलहौजी/चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाथरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रामलीला मैदान एवं गांव का बारात ठहराव कक्ष की इमारत में बीती रात हुई तेज मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन से पत्थर एवं मालवा गिरने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला बीती रात का है जब बारिश हो रही थी तब यह सारा मालवा एवं पत्थर नीचे रामलीला मैदान स्कूल के पुरानी इमारत एवं स्कूल की नई इमारत के आसपास आ गिरा गनीमत तो यह रही शनिवार और इतवार की छुट्टी थी वरना अगर यह हादसा दिन के समय और स्कूल के लगे होने पर होता तो शायद कोई बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था।

बता दे स्कूल के ऊपर काफी कच्ची जगह है जहां से अक्सर बरसात के दिनों में पत्थर एवं मालवा नीचे गिरता रहता है इस बारे में स्कूल मैनेजिंग कमेटी की अध्यक्ष सरोज कुमारी ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्कूल प्रबंधन एवं बीडीओ को भी अवगत करवाया किंतु अभी तक इसका कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली। स्थानीय लोगों की ग्राम पंचायत एवं प्रशासन से मांग है कि उक्त जगह पर एक पक्के डंगे का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना देखने को ना मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!