3 दिसंबर को दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच हेतू आयोजित होगा शिविर: जिला कल्याण अधिकारी
चंबा, 01 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि “अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस” के अवसर पर 03 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे पैराडाईज चिल्ड्रन केयर सैन्टर चुवाडी जिला चम्बा में हड्डी रोग, मनोरोग, नेत्र रोग तथा शिशु रोग से सम्बन्धित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच हेतू शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों की जांच करके उनके पक्ष में दिव्यांगता प्रमाण/चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। अतः पात्र दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे अपने 3 पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड की प्रति सहित अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त दिव्यांगता जांच शिविर का लाभ उठाएं।