तीसा 10 सितंबर आजम डार
तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई पुल के समीप खतरा बनकर उभरी पहाड़ी को हटा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग 44 लाख रुपये की राशि खर्च कर 75 मीटर लंबाई और 60 मीटर ऊंचाई तक पहाड़ी को गिराएगा।*इसके लिए विभाग की ओर से उक्त कार्य को लेकर टेंडर आमंत्रित करवाकर कार्य ठेकेदार को सौंप दिया गया है। इसके तहत अब एलएनटी और जेसीबी समेत अन्य मशीनरी उक्त स्थान पर पहुंच चुकी है। पहाड़ी गिराने का कार्य ठेकेदार ने शुरू कर दिया है।* लिहाजा, आगामी दिनों में उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को अब राहत मिलने वाली है।बता दें कि बीते दिनों तरवाई पुल के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से टैक्सी वाहन में सवार छह पुलिस जवानों समेत चालक की मौत हो गई थी। चार लोग घायल हुए थे। इसके बाद विभाग ने उक्त पहाड़ को गिराने का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया। आखिरकार चुराह लोक निर्माण विभाग की ओर से पहाड़ी गिराने का कार्य ठेकेदार को सौंप दिया गया है। पहाड़ गिरने के बाद मंगली, बौंदेडी़, जुनास, गुईला, सत्यास, बैरागढ, शिरी, घुलेई, देवीकोठी, टेपा पंचायतों के लोगों को इससे लाभ होगा। विभाग ने संबंधित ठेकेदार को समयानुसार कार्य करने के निर्देश जारी किया है।बता दें कि तरवाई पुल के पास जर्जर हो चुकी पहाड़ी को गिराने की ग्रामीण लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं, जिससे मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को लाभ मिल सके। बहरहाल, अब पहाड़ी गिराने का कार्य आरंभ होने से लोगाें ने भी राहत की सांस ली है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि जर्जर पहाड़ गिराने का कार्य ठेकेदार को आवंटित कर दिया है। आगामी समय में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा।