5 वर्षीय बच्ची के इलाज के लिए गुनियाला यूथ क्लब डलहौजी आया आगे
चंबा 12 फरवरी मुकेश कुमार गोल्डी
जिला चंबा के गांव मुचयानका से संबंध रखने वाली 5 वर्ष की छोटी बच्ची जो एसएमए टाइप 2 (SMA tipe2) बीमारी से ग्रस्त है। इस छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी बीमारी से जूझ रही मान्या शर्मा बड़े ही साधारण परिवार से संबंध रखने वाली बच्ची के इलाज के लिए 6 से 7 लाख रुपए का खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे इसके मां-बाप मान्या के इलाज की इतनी बड़ी रकम चुकाने में असमर्थ हैं।
बेबस एवं लाचार माता-पिता की ऐसी हालत को देखते हुए गुनियाला यूथ क्लब डलहौजी के सदस्य द्वारा मान्या के इलाज का बीड़ा उठाया है तथा दानवीर लोगों से आग्रह किया है कि इस छोटी सी नन्ही परी के इलाज के लिए आगे आकर यथासंभव मदद कर पुण्य का भागीदार बने। बता दे 5 वर्षीय मान्या पुत्री सुरेंद्र कुमार गांव मुचयानका डाकघर द्रड्डा तहसील व जिला चंबा के परिवार को सिर्फ दानवीर लोगों का ही सहारा है जो आगे आकर इस परिवार की यथा संभव मदद कर सकें।