चंबा 28 अगस्त मुकेश कुमार( गोल्डी)
जिला चंबा के डलहौजी वह इसके आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सब्जियों के दामों ने समाज के हर वर्ग का बजट बिगड़ा हुआ है जिला चंबा,सलूणी एवं तीसा से जो सब्जी बाजारों तक पहुंच रही है वह सब्जी जरूर से महंगी है जिसे हर किसी के पसीने छुड़ाए हुए हैं। सब्जी विक्रेता शमसुद्दीन से बात करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो सब्जी खेतों से लाई जा रही है वहां से रास्ते तक पहुंचाने और कई जगह रास्तों के टूटे होने या बंद होने की वजह से सब्जी को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के लिए ही काफी पैसे की बर्बादी हो जाती है। इस कारण मुख्य बाजारों तक सब्जी पहुंचते-पहुंचते महंगी हो जाती है। स्थानीय बाजार सब्जी खरीद रही महिलाएं सविता अंजू सुनीता कंचन एवं बिंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि जो सब्जी सौ रुपए में आ जाती थी आज वही सब्जी लगभग ढाई सौ रुपए में आ रही है। मौजूदा समय में महंगाई आसमान छू रही है जिसने हर वर्ग के जुड़े हुए हैं। स्थानीय महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से गुहार लगाई है कि सब्जी विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए।