डीआरएम विज़न पब्लिक स्कूल पुखरी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का करवाया गया आयोजन, ठंड भी नन्हे खिलाड़ियों के हौसले पस्त ना कर सकी
तीसा (चुराह) 1 दिसम्बर आजम डार
डीआरएम विजन पब्लिक स्कूल पुखरी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हाउस, कल्पना चावला हाउस, भगत सिंह हाउस, एपीजे आजाद हाउस ,के बच्चों द्वारा सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। डीआरएम विजन पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास व मानसिक विकास के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि रख सकें। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना काफी दमखम दिखा ओर बच्चों ने खूब मनोरंजन किया।इस खेल प्रतियोगिता में ,कब्बडी,खो खो,रेस,लोंग जम्प,हाई जम्प,रस्सा कस्सी,सहित कई अन्य गेम्स खेली गई।