लगातार हो रही बारिश ने डलहौजी का जनजीवन किया अस्तव्यस्त, ऊपरी क्षेत्रों में रुक-रुक कर होती रही हल्की बर्फबारी

लगातार हो रही बारिश ने डलहौजी का जनजीवन किया अस्तव्यस्त, ऊपरी क्षेत्रों में रुक-रुक कर होती रही हल्की बर्फबारी

चम्बा 1 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते 24 घंटे से लगातार हो रही हो रही बारिश से समस्त डलहौजी क्षेत्र कल जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बताते चलें कि डलहौजी का पर्यटन कारोबार पिछले काफी समय से मंदा चल रहा है ऊपर से हो रही बारिश ने और भी मुश्किलें बड़ा दी है जिससे स्थानीय कारोबारीयों , होटल मालिकों, एवं कामगार मजदूरों का कामकाज लगभग ठप्प ही रहा। बताते चलें बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है जिससे लोग ठंड के मारे कमरों में दुबक गए हैं। लेकिन डलहौजी में अब तक बर्फबारी की कोई खबर सामने नहीं आई है किंतु रुक-रुक कर ओलावृष्टि जरूर देखने को मिली है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मौसम को लेकर पहले से ही एडवाइसरी भी जारी कर दी थी । गौर हो डलहौजी के लक्कड़ मंडी, पोलहानी,कालाटोप,जोत में ठंड के मध्य नजर हल्की बर्फबारी जरूर देखने को मिली। तो वहीं ठिठुरती ठंड ने आम आदमी का जीवन जरूर अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!