आज भारत बंद को समर्थन देगा हिमाचल, मजदूर भी जाएंगे हड़ताल पर, राज्य में टैक्सी सेवाएं भी होंगी प्रभावित
शिमला 16 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल व भारत बंद के तहत हजारों मजदूर हड़ताल करेंगे। भारत बंद के तहत औद्योगिक, ट्रांसपोर्ट, मनरेगा, निर्माण, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, आउटसोर्स, पनविद्युत परियोजनाओं, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, एचपीपीसीएल, सैहब सोसायटी, फोरलेन, रेलवे निर्माण, होटल, आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कालेज, अस्पतालों, एसटीपी, रेहड़ी-फड़ी, तहबजारी, धोबी, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी मंदिर, मेंटल अस्पताल, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी चालक, शिमला पोर्टर व रेलवे पोर्टर आदि क्षेत्रों के हजारों मजदूर हिमाचल प्रदेश में हड़ताल करेंगे। इस दौरान राज्य, जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों के जोरदार प्रदर्शन होंगे।
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि केंद्र कि मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है।ऐसे में आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नारे की आड़ में मजदूर विरोधी लेबर कोडों को थोपने, 12 घंटे की ड्यूटी, फिक्स टर्म व मल्टी टास्क रोजगार लागू करने, हड़ताल पर अघोषित प्रतिबंध लगाने व सामाजिक सुरक्षा को खत्म करने की नीति पर आगे बढक़र यह सरकार इंडिया ऑन सेल, बंधुआ मजदूरी व गुलामी की थियोरी को लागू कर रही है।