एएनटीएफ दल कांगड़ा ने डमटाल में 40.1 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो नशा तस्कर किए काबू,मामला दर्ज
कांगड़ा 15 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे की खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल बाद दोपहर करीब साढ़े पांच बजे एएनटीएफ कांगड़ा के दल को उस समय सफलता हाथ लगी जब एएसआई करतार सिंह, एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी संजय कुमार एवं कांस्टेबल रामचंद को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की दो नशा तस्कर दुर्गा माता मंदिर हिलटोप (डमटाल) में नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है । उस समय एएनटीएफ दल कांगड़ा सीमावर्ती गांव भदरोया में नाकाबंदी किए हुए था बिना समय गवाई एएनटीएफ दल कांगड़ा मौके पर पहुंचा और पाया कि पेड़ के नीचे बैठे दो नौजवान आपस में बातें कर रहे हैं अचानक एएनटीएफ दल को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे किंतु एएनटीएफ दल कांगड़ा की मुस्तैदी के आगे दोनों की एक न चली और पुलिस ने दोनों को काबू कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 40.1 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों आरोपीयों की पहचान 27 वर्षीय चंदन पुत्र दर्शन कुमार निवासी बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी नजदीक इस्लामाबाद अमृतसर पंजाब एवं अन्य 24 वर्षीय इस्माइल पुत्र मुंची निवासी गांव ढांगुपीर ग्राम पंचायत वैली माहन्ता तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी एएनटीएफ कांगड़ा राजेंद्र कुमार द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर पुलिस के रडार पर हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी अभियान इसी तरह से चला रहेगा। तो वही दोनों आरोपियों को सोमवार माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।