
भाली में 1 किलो 106 ग्राम चरस एवं 23 हजार 2 सौ रुपए नगदी सहित नशा तस्कर काबू
कांगड़ा 6 मई चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ब्यूरो
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना जारी के गांव भाली में एक नशा तस्कर को उसकी रिहाई सी मकान से 1 किलो 106 ग्राम चरस एवं 23 हजार 200 रूपए नगदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि गांव भाली में अशोक कुमार पुत्र दालती राम निवासी गांव व डाकघर भाली जो अपने मकान में गुपचुप तरीके से नशे का सामान बेच रहा है। इसी सूचना गया आधार पर पुलिस थाना ज्वाली के दल द्वारा मौके वाली जगह पहुंच कर दबिश दी गई तथा चरस एवं नगदी के साथ उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा