बनीखेत में नाकाबंदी के दौरान दो युवक 6.22 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 18 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलने दिया अभियान के अंतर्गत डलहौजी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 6.22 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलहौजी पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को बनीखेत में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान नाके पर आई एक गाड़ी को जब हाथ देखकर रोका गया तो उसमें सवार दो युवक पुलिस को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और कुछ संतुष्ट आत्मक जवाब भी नहीं दे पाए जिसके आधार पर जब गाड़ी व दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 6.22 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) दोनों आरोपियों की पहचान अमित कुमार निवासी गांव पुखरी तहसील व जिला चंबा एवं मुकुल पठानिया निवासी गांव हमल डाकघर पुखरी तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है
दोनों आरोपियों के खिलाफ के मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धारा के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में भी पेश किया गया इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।