बरसात के मौसम में डलहौजी आने वाले पर्यटक नालों में मस्ती कर मौत को दे रहे न्योता

बरसात के मौसम में डलहौजी आने वाले पर्यटक नालों में मस्ती कर मौत को दे रहे न्योता

डलहौजी चंबा 10 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जहां कुल्लू मनाली शिमला किन्नौर मंडी बिलासपुर इत्यादि में अपना कहर ढाया है। जिसका नकारात्मक प्रभाव हिमाचल प्रदेश टूरिज्म पर भी जरूर पड़ा है। प्रसिद्ध पर्यटन नगर डलहौजी भी इससे अछूता नहीं है। यहां अभी पर्यटक घूमने तो जरूर आ रहे हैं लेकिन उनकी संख्या में निहायत ही कमी देखने को मिली है। जिससे स्थानीय व्यापारी कारोबारी भी मायूस है। जो पर्यटक डलहौजी घूमने आ रहे हैं वह इस बरसात के मौसम में स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों को नजर अंदाज करके अपनी जान को जोखिम में डालते दिखाई दे रहे हैं। एनएच 154 ए के पर स्थित पंचपुला मुख्य नाले में उतरकर नहाते एवं सेल्फी शूट करते साफ तौर पर नजर आ ही जाएंगे।

लेकिन बरसात के मौसम में कई बार ऐसा होता है इस मोड़ पर बारिश है और अगला मोड़ बिल्कुल सूखा रहता है इसी आधार पर हो सकता है की पंचकूला में बारिश ना हो और डलहौजी में मूसलाधार बारिश से नाले में अत्यधिक पानी आ जाए जिससे कोई बड़ा हादसा भी सामने आ सकता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ना तो नाले के आसपास प्रशासन ने कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है जिसमें बाहरी पर्यटक सावधान हो सके। इस बारे में जब उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होते ही प्रशासन द्वारा पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर दी गई थी की बरसात के मौसम में नदी नालों से दूर रहे तथा ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जाने से बचें। एनएच पर स्थित छोटे बड़े नालों पर चेतावनी बोर्ड जरूर लगा दिए जाएंगे ताकि आने वाले पर्यटक सावधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!