
कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामलीला 2024 के सफल आयोजन को लेकर भुरु नाग देवता मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन
डलहौजी/ चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज भुरु नाग देवता मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामलीला 2024 के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी ने भाग लिया एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं रूपरेखा तैयार की गई। बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को शाम 4 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, रात्रि विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा कृष्ण भगवान की लीलाओं का गुणगान किया जाएगा, 27 अगस्त सुबह 9 बजे पूजा अर्चना के साथ हवन की पूर्णाहुति के उपरान्त भोग लगाकर भव्य लंगर का शुभारंभ किया जाएगा।

इसके इलावा 26 अगस्त को ही रामा नाटक क्लब बनीखेत की और से ध्वजारोहण परिक्रिया को अंजाम दिया जाएगा तो वहीं इसी दिन शाम से समस्त कलाकारों द्वारा रामलीला को लेकर रहसल का शुभारंभ भी हो जाएगा।बता दे इस बार दशहरा के भव्य आयोजन को लेकर जो खेलें हर साल आयोजित की जाती हैं वह इस साल भी करवाई जानी है जिसको लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी । इस आयोजन में जो भी दानी सज्जन अपना योगदान इन दोनों भव्य आयोजनों में देना चाहते हैं वह राजकुमार शर्मा नवीन शर्मा रमेश शर्मा करतार शर्मा विश्वजीत सिंह मेलाराम टंडन एवं संदीप से संपर्क कर सकते हैं।