धरवाला में करीयाना की दुकान से अवैध रूप से रखी शराब सहित 29 वर्षीय शराब तस्कर काबू मामला दर्ज

धरवाला में करीयाना की दुकान से अवैध रूप से रखी शराब सहित 29 वर्षीय शराब तस्कर काबू मामला दर्ज

चंबा 30 अप्रैल मुकेश कुमार ( गोल्डी)

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की उप तहसील धरवाला के गांव घुवाला डाकघर राडी़ की एक करीयाना की दुकान में अवैध रूप से शराब रखी गई है इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस दल चंबा द्वारा गुपचुप तरीके से मौके वाली जगह पर दबिश दी गई तो वहां से 19 पेटीयां देशी शराब ऊना नंबर वन, 1 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल, 1 पेटी बियर गॉडफादर 1 पेटी बियर टर्बोरग (Tuborg) सहित 29 वर्षीय युवक को काबू करने में सफलता हासिल की आरोपी की पहचान विपिन कुमार पुत्र विनोद कुमार गांव घुवाला डाकघर राडी़ उप तहसील धरवाला जिला चंबा के रुप में हुई है। पुलिस हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!