डलहौजी छावनी में 13.06 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पंजाबवासी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
चंबा /डलहौजी 30 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए के अभियान के अंतर्गत बीते कल देर शाम एएनटीएफ दल कांगड़ा एवं पुलिस थाना डलहौजी के दल द्वारा सांझा कार्रवाई को अंजाम देते हुए ,एक नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की एक नौजवान डलहौजी छावनी की वर्षाशालिका में नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ दल कांगड़ा एवं पुलिस डलहौजी द्वारा सांझा अभियान को अंजाम देते हुए घेराबंदी कर
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 13.06 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की, आरोपी की पहचान विशाल सिंह पुत्र रशपाल सिंह गांव व डाकघर गुडवाली तहसील तरनतारन जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है।