
बनीखेत में ताले तोड़ने वाला चोर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने किया काबू
डलहौजी चंबा 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक चोरी की वारदातों ने बनीखेत को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन 24 घंटे के भीतर की पुलिस ने इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले चोर का पता लगाने में सफलता हासिल कर चोर को सलाखों के पीछे धकेल दिया और क्षेत्र में पुलिस पर उठ रहे सभी सवालों पर अंकुश लगा दिया बता दें कि 10 जुलाई को बीपीएस स्कूल के पास दिनदहाड़े एक घर में ताला तोड़कर चोरों ने 65 हजार के आभूषण एवं नगदी पर अपना हाथ साफ किया था। तो वही दो दिन हुए वार्ड नंबर 4 में 3 घरों के ताले टूटे तो वहीं इसी दिन ज्वाला माता चौक के पास एक बैंक कर्मी के घर भी ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान तलाशा गया। लेकिन वार्ड नंबर 4 के अरुण कुमार के घर में नगदी चुरा ली गई तो वहीं इसी वार्ड के महंत रूपा के घर में भारी मात्रा में नगदी एवं जेवरातों पर अपना हाथ साफ किया।

गौरतलब है कि रूपा महंत के घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे जो कि शातिर चोर ने तोड़ दिए। एक ही दिन में चार घरों के तले टूटना पुलिस के लिए भी कई सवालिया निशान खड़े कर रहा था और बनीखेत में पुलिसप्रशासन को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म था लेकिन पुलिस प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए लगभग लगभग 24 घंटों में ही इस सारी वारदात को अंजाम देने वाले चोर
20 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र छोटू राम गांव ओबड़ी तहसील व जिला चंबा
को पड़कर सलाखों के पीछे करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए भरसक प्रयास किया चोरी वाले घरों के आसपास के लोगों से पूछताछ की जिन पर शक था उन्हें उठाकर पूछा गया अपने सूत्रों को एक्टिव किया गया तथा स्थानीय बाजार तथा आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालें गए तथा संदिग्ध पर जब सुई आकर टिकी तो उसकी लोकेशन को खंगालते हुए जिला मुख्यालय से पकड़ने में सफलता हासिल की है। तो वहीं क्षेत्र की जनता पुलिस के इस कार्य के लिए तारीफों के पुल बांध रही है।
