चंबा 1 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उत्तर प्रदेश पुलिस ने चंबा- हरिद्वार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के परिचालक से कुल 325 कारतूस बरामद किए हैं। जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरसावा नामक स्थान के पास यह कार्यवाही को अमल में लाया गया इस सारे मामले की जानकारी मिलते ही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंधन ने परिचालक को तुरंत परिचालक पद से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस परिचालक से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम की बस गत दोपहर करीब ढाई बजे चंबा से हरिद्वार के लिए रवाना हुई। बस देर रात उत्तर प्रदेश पुलिसने सरसावा नामक स्थान पर ओचक निरीक्षण हेतु रोका। बता दे सारे मामले की पुलिस को सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि चालक अपने साथ कोई संदिग्ध वस्तु ले जा रहा है। पुलिस ने चालक से पूछताछ की और 325 कारतूस बरामद किए। परिचालक से भेजने वाले का नाम भी पूछा गया। परिचालक ने पुलिस को पूरी जानकारी दी है। अब देखना यह है कि इस सारे मामले के तार कहां-कहां से जुड़े हैं और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं अब पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा। तो वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई है।