कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने ग्राम पंचायत बगढार में की नुक्कड़ सभा
चंबा/ डलहौजी 11 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
ग्राम पंचायत बगढार में लोकसभा चुनावों के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी के कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने नुक्कड़ सभा कर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, समर्थन एवं ग्राम वासियों से भाजपा को मजबूत करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने चंबा में अपार पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा उन्होंने कहा कि अगर वह कांगड़ा चंबा से बतौर भाजपा सांसद दिल्ली जाते हैं तो वह यहां से जुड़े हाल मामलों को पहली प्राथमिकता के अनुसार काम करेंगे चाहे वह सीकरी धार सीमेंट फैक्ट्री को लेकर हो, चंबा में रेल मार्ग को लेकर, या जिला में अपार पर्यटन की संभावनाओं को लेकर जिस पर मौजूदा सरकार कुछ भी करती नजर नहीं आ रही है।
उन्होंने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा ही आम जनता से वादा खिलाफी करती आ रही है जहां विधानसभा चुनाव में इन्होंने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया महिलाओं को 1500 रुपए देने संबंधी बातें भी जमीन स्तर पर शून्य है तो तो वही सरकारी कर्मचारी भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस आयोजन में पूर्व सचेतक हिमाचल प्रदेश एवं पूर्व विधायक विक्रम सिंह जरियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ वादे कर हिमाचल की जनता को ठगा है और इसका जवाब जनता लोकसभा चुनावों में जरूर देगी और लोकतंत्र को मजबूत करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार जो भी वादे कर रही है या पूर्व में किए हैं वह अभी तक जमीन स्तर पर कितने सच हुए हैं यह आम जनता से नहीं छिपा है। इस आयोजन में क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता समर्थन एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।