कोटला में महिंद्रा बोलेरो से 43 पेटीयां अवैध शराब की बरामद,चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कोटला में महिंद्रा बोलेरो से 43 पेटीयां अवैध शराब की बरामद,चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कांगड़ा 11 मई चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस( ब्यूरो)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा चलाए गए नशे के अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना ज्वाली के तहत कोटला में नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस नूरपुर के दल द्वारा कोटा में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का उच्च निरिक्षण किया जा रहा था।

इसी दौरान गाड़ी टीओ224 एचपी 5895 महिंद्रा बोलेरो से 43 पेटीयां देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की जिस पर गाड़ी चला रहे चालक देवराज पुत्र रतीलाल निवासी धनेटी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू करती है।

इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि लोकसभा चुनावों के मध्य नजर नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने अभियान में और तेजी ला दी है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!