चंबा की बेटी आयुषी वर्मा को प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था ने किया सम्मानित

चंबा की बेटी आयुषी वर्मा को प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था ने किया सम्मानित

चम्बा 1 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा सिवाना आईएएस अकाडेमी में आयुषी वर्मा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10+2 में 477 अंक लेकर कॉमर्स सब्जेक्ट में हिमाचल टोपर की सूची में सातवां स्थान हासिल किया | यह पुरे जिला चम्बा के लिए गर्व का विषय है की इस वर्ष चम्बा के छात्र – छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में काफी बेहतर प्रदर्शन किया | दीपक भाटिया ने आयुषी वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ | आयुषी वर्मा ने इस का श्रेय माता , पिता और गुरुजनो को दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!