चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर लगे मलबे के ढेरों को हटाने में जुटा लोक निर्माण विभाग कई दिनों से हो रही थी परेशान
तीसा (चुराह) दलीप सिंह ठाकुर
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए कई तरह के प्रयास किया जा रहे है। एक तरफ जहां सड़कों का चोडीकरण हो रहा है ।वहीं कई जगह सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने का कार्य भी किया जा रहा है। जिला चंबा के तहत आने वाले चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़क में मलबे के ढेर लग गए हैं।ऐसे में गाड़ियों को पास देने में कई जगह वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं चम्बा तीसा मार्ग पर लगते नकरोड़ बाजार में मलबे के ढेर लगने से जगह-जगह धूल मिट्टी काफी हो गई है ।जिस कारण की स्थानीय दुकानदारों को आए दिन काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
यहां के स्थानीय दुकानदारों में मार्केट कमेटी के अध्यक्ष लालचंद पुरी ,उपाध्यक्ष याकूब मोहम्मद ,अकल बेग ,सोनू ,यासीन मोहम्द ,मज़ीद खान, ने लोक निर्माण विभाग सड़क से जल्द जल्द सड़क में पड़े मलबे को हटाए और सड़क में साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। ताकि स्थानीय दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े वहीं ।दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगिंदर कुमार का कहना है। कि जगह-जगह मलबे को हटाने का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। बहुत जल्द सड़कों की खस्ता हालत को सुधारा जाएगा और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क में साफ सफाई की व्यवस्था को भी सुचारु किया जाएगा।