एचआरटीसी की चंबा – जसौरगढ़ -दियोला बस सेवा दोबारा शुरू
चंबा( तीसा ),7 अक्टूबर दिलीप सिंह ठाकुर
क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पथ परिवहन निगम शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा – जसौरगढ़ -दियोला बस सेवा के परिचालन को लोगों की सुविधा के लिए दोबारा से शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि न्यू बस अड्डा चंबा से यह बस दोपहर बाद पौने तीन बजे जसौरगढ़ -दियोला के लिए प्रस्थान करेगी । बताते चलें के बस सेवा पिछली सर्दियों से बंद पड़ी हुई थी जिससे स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस बस सेवा को दोबारा से चलाया जाए समस्त ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय प्रबंधकीय कार्यालय चंबा का आता है दिल से धन्यवाद किया है कि उन्होंने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए बस सेवा को दोबारा से बहाल किया है।