
डाक विभाग ने भी गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सुभाष बावड़ी में साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
डलहौजी चम्बा 2 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज डाक विभाग चंबा के अंतर्गत डाकघरडलहौजी एवं डाकघर डलहौजी छावनी के अधिकारीयों ,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सुभाष बावड़ी एवं इसके आसपास के इलाके में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजकुमार मेहरा सेवा निवृत्त (असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पीएम ऑफिस नई दिल्ली) एवं स्थानीय डॉक्टर प्रभप्रीत सिंह ने शिरकत की,

इस आयोजन पर राजीव गुरूंग प्रभारी डाक विभाग कार्यालय चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में डाक विभाग कार्यालय डलहौजी डाकघर डलहौजी छावनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई तथा साफ सफाई कर डलहौजी को स्वच्छता का संदेश दिया। गुरूंग ने यह भी बताया कि डलहौजी एक पर्यटक स्थल ही नहीं अपितु एक ऐतिहासिक जगह भी है जो हर हिमाचली ही नहीं अपित देश विदेश के दिलों पर राज करती है।

इसे साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य ही नहीं अपितु धर्म भी है। जिसका निर्वहन हर स्थानीय नागरिक को करना चाहिए ताकि आने वाले बाहरी सैलानी भी देखा देखी उनका पालन कर सकें।