
विधायक डीएस ठाकुर ने डलहौजी छावनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
डलहौजी/चंबा 2 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान 2024 के चलते आज डलहौजी छावनी परिषद द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस आयोजन में जहां छावनी बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं डलहौजी छावनी के स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया।

इस आयोजन में डलहौजी छावनी परिषद के लिए सच्ची निष्ठा एवं मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों को समृद्धि चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद महाजन, भाजपा की कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे तो वहीं डलहौजी छावनी के वरिष्ठ नागरिक के इलावा के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बता देंगे आयोजन सितंबर 17 से आज 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।
