डलहौजी व आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश से सुहाना हुआ मौसम किसानों बागबानो ने ली राहत की सांस

डलहौजी व आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश से सुहाना हुआ मौसम किसानों बागबानो ने ली राहत की सांस

डलहौजी/चंबा 19 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज बाद दोपहर अचानक मौसम में आए बदलाव ने जहां बढ़ते पारे पर अंकुश लगाया तो वही जमकर हुई बारिश ने किसानों बागबानो के चेहरे खिला दिए। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पारा आसमान को छू रहा था, जिस कारण गर्मी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेकिन आज की इस हुई ताजा बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई तो वही सैलानियों ने भी जमकर इस बारिश का लुत्फ उठाया।

पहाड़ अपनी हसीवादियों और ठंडी हवाओं के लिए जाने जाते हैं किंतु इस वर्ष पहाड़ों में बढ़ते तापमान से जहां जंगल धूं धूं जलने लगे तो वहीं गर्मी ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए जिससे किसान बागवान अपनी फसलों को लेकर परेशान थे , तो वही गर्मी के मारे आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त था लेकिन जिस तरह आज खुलकर मेघ बरसे हैं उससे जहां बढ़ती गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसान बागवान भी खुशी के मारे झूम उठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!