
डलहौजी में 10 नवंबर को रेड क्रॉस मेले का होगा भव्य आयोजन :- तहसीलदार रमेश चौहान
डलहौजी/चम्बा 25 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय डलहौजी में एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान ने की इस आयोजन में डलहौजी के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल के पदाधिकारी विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तमाम सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस आयोजन में इस वर्ष होने जा रहे रेड क्रॉस मेले के आयोजन को लेकर सर्व सहमति से 10 नवंबर रविवार का दिन तय किया गया। बता दें इस आयोजन में जहां सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे विभिन्न तरह के स्टॉल लगाते हैं। तो वही स्थानीय सेल्फ ग्रुप स्थानीय समाज सेवी संस्थाएं भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह आयोजन हर वर्ष बहुत ही भव्य रूप से मनाया जाता आ रहा है।

इस आयोजन को लेकर जब तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्कूलों की पदाधिकारी समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी के साथ सर्व सहमति से 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को रेड क्रॉस मेला आयोजन का दिन तय किया गया है और इस आयोजन को स्थानीय प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से भव्य रूप से आयोजित करेगा।