डलहौजी में सजे चर्च, बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार दो

डलहौजी में सजे चर्च, बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

चंबा 25 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

क्रिसमस विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला एक धार्मिक त्यौहार है। यह धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव का मिश्रण है। क्रिसमस मनाने के कारणों की बात करें तो ईसाइयों की मान्यताओं के अनुसार यह ईसाइयों के भगवान ईसा मसीह का जन्मदिन है। इस प्रकार इस दिन का गहरा धार्मिक महत्व भी है हर ईसाई ईसा मसीह को ईश्वर का पुत्र और मानवता का उद्धारकर्ता मानते हैं इसी उपलक्ष्य पर आज कैल्वरी गोस्पेल चर्च डलहौजी छावनी में आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस आयोजन को लेकर पास्टर राजन मसीह सल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने के शुरू होते ही ईसाई समुदाय क्रिसमस त्योहार को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर देता है यह धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे, दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक वैश्विक अवसर है।क्रिसमस लोगों को दयालुता, दान और स्वयंसेवा के कार्यों में शामिल होकर खुशी और सद्भावना फैलाने के लिए प्रोत्साहित करता है। 24 दिसंबर की रात करीब 12 बजे हर गिरजाघर में विशेष इंतजाम किए जाते हैं। तथा आए हुए समस्त इसाई धर्म से जुड़े लोग केक काटकर प्रभु यीशु मसीह को याद करते हैं और 25 दिसंबर के दिन को बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है इस दिन ईसाई धर्म से जुड़े लोग समस्त विश्व शांति के लिए दुआएं एवं प्रार्थनाएं करते हैं ताकि पूरे विश्व में अमनोचैन स्थापित हो।

इस आयोजन में कई प्रचारकों ने अपने प्रचार आए हुए लोगों के समक्ष रखें प्रचारक मनीष मल्होत्रा प्रचारक पारस नहर प्रचारक अगस्टिन सलहोत्रा प्रचारक जाय सलहोत्रा प्रचारक नरेश मल्होत्रा प्रचारक थॉमस एवं अन्य के सदस्यों ने आज की विशेष दिन को लेकर प्रार्थनाएं की यीशु द्वारा जनकल्याण के लिए बताएं मार्ग को लेकर प्रचार किया तथा उनके संदेश लोगों के समक्ष रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!