तीसा में 308 ग्राम चरस सहित 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 25 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) चम्बा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एएचटीयू दल चम्बा द्वारा बात दोपहर करीब साढ़े चार बजे तीसा में खाकरी नकरोड डैम साइट हिमगिरी रोड पर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक नौजवान पैदल राहगीर पुलिस से आंख चुराते हुए चुपचाप खिसकने की कोशिश करने लगा इसी दौरान मुस्तैद पुलिस जवान ने जब उसे आवाज लगाकर रोका तो वह युवक बुरी तरह से घबरा गया और वहीं रुक गया, जिसे देखकर पुलिस को और अधिक संदेह उत्पन्न हुआ और उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उसके बैग में से कुल 308 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपी युवक की पहचान 26 वर्षीय यासीन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव पद्दरी डाकघर सिद्धोट तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार रंजन सिंह द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नौजवान युवकों का नशे के कारोबार में लिप्त होना बड़ी चिंता का विषय है। डीएसपी किहार ने तमाम जिला वासियों से अपील की है कि आपके आसपास कोई भी नशे को लेकर संदिग्ध गतिविधि को अंजाम देता नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस चौकी में दें ताकि पुलिस उस पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल मे ला सके। यह तभी संभव है जब स्थानीय लोगों का पुलिस को भरपूर सहयोग मिलेगा और तभी जिला पुलिस नशे के सदागरो पर अंकुश लगा पाने में पूर्ण रूप से कामयाब होगी।