वन विभाग की कार्यवाही बदाटू में वन भूमि पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
चंबा 25 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग में अवैध खनन को लेकर वन विभाग परिक्षेत्र डलहौजी के कर्मचारियों ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध खनन करते कुछ ग्राम वासियों को बनीखेत-बदाटू मार्ग के साथ लगते जंगल से अवैध रूप से पत्थर निकलते रंगे हाथों पड़ा है। इस सारे मामले पर बीओ अनिल कुमार ने जानकारीको देते हुए बताया कि वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंचायत ढलोग की लेबर द्वारा अवैध रूप से खनन को अंजाम दिया जा रहा है। वन विभाग ने बिना समय गंवाए मौके पर दबीश देकर पाया कि ग्राम पंचायत के काम हेतु अवैध रूप से खनन को अंजाम दिया जा रहा है विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए। मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।