डमटाल में निजी गाड़ी से 45 पेटी अवैध शराब की बरामद, दो काबू मामला दर्ज

डमटाल में निजी गाड़ी से 45 पेटी अवैध शराब की बरामद, दो काबू मामला दर्ज

कांगड़ा/ नूरपुर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना डमटाल के पुलिस दल द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीते कल मुकेरिया पठानकोट मुख्य मार्ग पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई ।

जिसमें की सन्नी पुरी पुत्र सतीश पुरी एवं अन्य साथी गौरव पुत्र रवि कुमार निवासी पठानकोट पंजाब के कब्जे से उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी एचपी 39-एफ 6684 में कुल 45 पेटी (540 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना डमटाल में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला नुरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अवैध रूप से चलाई जा रहे कारोबार के विरुद्ध पुलिस जिला नूरपुर का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। तो वही दोनों आरोपियों को आज माननीय ने अदालत में भी पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!