जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव बटोत की करियाना दुकान से अवैध रूप से शराब बरामद मामला दर्ज
चंबा 3 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते कल पुलिस दल चंबा द्वारा जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव बटोत की एक करीयाना दुकान से कुल 1लाख42हजार800एमएल शराब पकड़ने में सफलता हासिल की, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की जनजातिय क्षेत्र भरमौर के गांव बटोत करियाना दुकान में अवैध रूप से शराब का धंधा चलाया जा रहा है
इसी सूचना के आधार पर पुलिस दल ने दबिश देकर दुकानदार को शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की पुलिस ने तुरंत आरोपी दुकानदार पवन कुमार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपी के पास से कल 16 पेटी ऊना नंबर वन, एक पेटी संतरा, एक पेटी गॉडफादर बियर की बरामद की गई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।