तीसा में घास चरने गए मवेशियों पर तेंदुए का जानलेवा हमला, खच्चर को मौत के घाट उतारा
तीसा 6 अगस्त दिलीप सिंह ठाकुर
विकासखंड तीसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांजु के गांव डिरीयाला के साथ लगते जंगल में तेंदुए ने पालतू मवेशियों पर हमला कर एक खच्चर को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला 4 अगस्त का है जब डिरीयाला गांव का गुरदयाल पुत्र श्री चंद अपने मवेशियों को लगता गांव के साथ लगते जंगल में चराने गया हुआ था अचानक दिनदहाड़े तेंदुए ने हमला कर उसकी पालतू खच्चर को मौत के घाट उतार दिया।
इस बारे में गुरदयाल को तब पता चला जब शाम के समय उसके मवेशी वापस लौटे किंतु खच्चर वापस नहीं लौटी। अगले दिन अपने आस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा कर जब उसने दोबारा जंगल का रुख किया तो जंगल में उसे मृत अवस्था में उसकी खच्चर मिली जिसकी सूचना उसने तुरंत पशुपालन विभाग, वन विभाग एवं स्थानीय पंचायत को दी। इस मामले हेतु रिपोर्ट बनाकर आगे प्रेषित कर दी गई है। इस सारे मामले की पुष्टि ग्राम पंचायत प्रधान चांजु टेकी देवी द्वारा की गई है।