पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

डलहौजी / चंबा 7 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में बीते कल वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण सहायक आयुक्त दीदार सिंह की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एनसीसी कैडेट्स जो स्काउट एंड गाइड्स के विद्यार्थियों ने निरीक्षण दल का बड़ा ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रार्थना सभा के मनमोहक प्रस्तुति के बाद विद्यालय की प्राचार्य कमलजीत कौर ने निरीक्षण दल के सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न उपलब्धियां एवं गतिविधियों को निरीक्षण दल के समक्ष रखा आयुक्त दीदार सिंह उनके निरीक्षण दल ने दिनभर स्कूल का विधिवत निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने हर कक्षा में जाकर पठन-पाठन की गतिविधियों का भी बारीकी से निरीक्षण कर बच्चों के भावी भविष्य के लिए सकारात्मक प्रयासों के लिए प्रेरित भी किया।

बता दे दिन भर की निरीक्षण प्रक्रिया के उपरांत आए हुए निरीक्षण दल ने स्कूल स्टाफ के साथ अपने सुझाव एवं विचार भी सांझा किए। इसके अलावा विद्यालय की प्रगति के लिए लगातार प्रयास करने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया आयुक्त दीदार सिंह ने सभी शिक्षकों को सीबीएसई परीक्षा सत्र 2024 – 25 में उच्च गुणवत्ता के साथ शत- प्रतिशत परिणाम लाने के लिए भी प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार ने भी सभा के अंत में आए हुए सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और उनके द्वारा दिए गए सुझावों एवं विचारों अमल करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!