गुनियाला यूथ क्लब डलहौजी ने क्षेत्र की 22 क्रिकेट टीमों को बांटी अलग-अलग क्रिकेट यूनिफॉर्म
चंबा 20 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
गुनियाला यूथ क्लब डलहौजी की ओर से क्षेत्र में नामी क्रिकेट टीमों को यूनिफॉर्म वितरित की गई बताते चलें यह सिर्फ उन टीमों को यूनिफॉर्म से बांटी गई है जो क्रिकेट में बीते काफी समय से क्रिकेट क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है इस बारे में गुनियाला युथ क्लब के अध्यक्ष प्रवीण टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य युवाओं का खेलों के प्रति सकारात्मक रुझान बढ़ेगा और यही युवा आने वाली पीढ़ी को भी खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेंगे क्योंकि आज का युवा नशा एवं मोबाइल से जुड़कर अपना बहुमूल्य समय एवं जवानी बर्बाद कर रहा है
जिसका हमारे समाज पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है इसलिए गुनियाला यूथ क्लब डलहौजी का एकमात्र यही उद्देश्य है कि आज का युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रूचि दिखाएं और समाज में एक सकारात्मक संदेश दे ताकि आने वाली पीढ़ी भी समाज में पनपनें वाली कुरीतियों से बच सके और समाज में एक सकारात्मक उदाहरण पेश करें। यही खेलें युवाओं को अच्छी सेहत अच्छी मानसिकता एवं नाम और शोहरत प्रदान करते हैं इसलिए हर युवा को चाहिए कि अपनी पढ़ाई में से कुछ समय निकालकर खेलों को जरूर दें ताकि अच्छे स्वास्थ के साथ-साथ अच्छा मानसिक विकास भी हो सके।